
धमतरी | मानव जीवन में अपने जन्मदिन का बड़ा ही महत्व है ।जिसमें व्यक्ति इस धरती पर मानव के रूप में जन्म लेता है तथा शैक्षणिक, पारिवारिक, सामाजिक दायित्व को पूरा करता है ।हर मनुष्य के जीवन का यह पल यादगार रहता है। धमतरी जिला साहू समाज के अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू का आज 28 दिसंबर शनिवार को रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए मानस सेवा ब्लड संस्थान में रक्तदान किया। अभी तक अवनेंद्र साहू ने 41 बार रक्तदान कर लोगों की सेवा कर मानवता का परिचय दिए हैं तथा समाज के माध्यम से सदैव लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करते रहे हैं ।
उनके द्वारा समाज उत्थान के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम, कैरियर गाइडेंस, रक्तदान, कार्यशाला ,वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,स्वास्थ्य शिविर, निशुल्क आदर्श विवाह आदि कार्यक्रम धमतरी जिले में संचालित किया गया है। अवनेंद्र साहू व्यवहार कुशल मिलनसार व बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। जो प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख व धार्मिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति प्रदान करते हैं। धमतरी जिला साहू समाज के पदाधिकारी ने जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं। इस अवसर पर डॉ. गणेश प्रसाद साहू उपाध्यक्ष, गजानंद साहू प्रदेश न्याय प्रकोष्ठ, भागवताचार्य भूमिका साहू ,परीक्षेत्रीय अध्यक्ष ललित चौधरी, मीतेश साहू, केकती साहू , डॉ .मंजूषा साहू, चंद्रकला साहू, विजय लक्ष्मी गंजीर, चंद्रभागा साहू, यशवंत साहू ,लीलाराम साहू, रामकुमार साहू, रोहित साहू, ईश्वर साहू ,गोपाल साहू, राजेंद्र साहू ,कृष्णा राम साहू, नंदकिशोर साहू ,वीरेंद्र साहू, गोपेश साहू आदि ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है