
धमतरी | स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर,मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक में सार्थक की विशेष बच्ची श्वेता मसीह के माता-पिता को शेखर कोटड़िया और संदेश कोटड़िया द्वारा एक साइकिल भेंट की गई ।सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि, श्वेता मसीह के परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर है , और श्वेता पैदल चलने में अक्षम भी है।
उसकी माता सीमा रोज उसे साइकिल में बिठाकर स्कूल लाती व ले जाती है। साइकिल खराब होने की वजह से श्वेता को स्कूल आने में दिक्कत हो रही थी, उसकी जरूरत को समझते हुए प्रतिष्ठित समाजसेवी शेखर और संदेश कोटडिया ने अपने बड़े पापा स्व. जसराज कोटड़िया की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उसके लिए एक साइकिल प्रदान की, जिसे मिलने पर मसीह परिवार के चेहरे की खुशी देख कोटड़िया बंधु बहुत आनंदित हुए। उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड ने किया। इस अवसर पर सार्थक संस्था के संरक्षक डॉ. ए. के. रावत,राजकुमार मसीह ,मैथिली गोड़े ,गीतांजलि गुप्ता, मुकेश चौधरी ,स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।