सामतरा-गोरेगांव में शाला प्रबंधन समिति प्रशिक्षण संपन्न

138

धमतरी/नगरी | संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत गोरेगांव ,सामतरा, टेंगना,अमाली व फरसियाॅ के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में दो दिवसीय प्रबंधन समिति समुदाय का उन्मुखीकरण कार्यक्रम में SMC के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया ।

प्रशिक्षण में समिति व पालक के रूप में अपने स्कूल में जाकर आप क्या क्या देखते हैं ।आपके शाला के आस-पास हो रहे बेहतर कार्य, स्कूल की शिक्षा में सुधार हेतु संकल्प, शाला विकास योजना बनाना, बस्ता विहीन शनिवार हेतु जानकारी, मूलभूत साक्षरता एवं गणिती कौशल विकास क्षमता विकास शाला निरीक्षण से संबंधित रोल प्ले ,उन्मुखीकरण कार्य योजना, विद्यार्थी विकास सूचकांक आदि बिंदुओं पर चर्चा किया गया ।के0पी0साहू समन्वयक संकुल-केन्द्र अमाली के निर्देशन में कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर चुलेश्वरी पायल, चंद्रप्रभा साहू ,राकेश कुमार कोसरिया, हर्ष लता साहू, गंगा नवरंग ,नीलिमा साहू, उषा साहू, ममता प्रजापति मनोज कुमार गंजीर ,शेष कुमार सोम, भूपेंद्र नारायण देवांगन ने प्रशिक्षण दिया।सदस्यों के दक्षता को विकसित किया गया।