
आपसी मतभेद भुला कर एकजुट हों नेता,कार्यकर्ता – डिपेंद्र साहू
ग्राम रावणगुड़ा मे हुई आमदी मंडल पदाधिकारी बैठक
धमतरी । आमदी मंडल के ग्राम रावणगुड़ा में भाजपा की मंडल कार्यकारिणी बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक मे मंडल के पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी एवं जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने कहा कि क्षेत्र की जनता भूपेश सरकार के कार्यकाल से त्रस्त हो चुकी है। 60000 करोड़ का कर्ज लेकर महज धान का बोनस 4 किश्तों में बाँटने के अलावा 4 साल मे भूपेश सरकार ने विकास का कोई कार्य नही किया है। पंचायतों का पैसा भी नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के नाम पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। क्षेत्र के हजारों ग्रामीण आज भी अपने स्वयं के आवास से वंचित हैं। सड़क, बिजली पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि मे खर्च करने के लिये राज्य सरकार के पास फूटी कौड़ी नही बची है। जीएसटी से प्राप्त होने वाले राजस्व तक को गिरवी रख कर सरकार कर्ज लेने को मजबूर है। सरकारी प्रतिभूति, सरकारी जमीनें पहले ही सरकार ने या तो बेच दिया है या गिरवी रख दिया है। शराबबंदी का वादा कर सत्ता मे आई भूपेश सरकार शराब बिक्री के नये कीर्तिमान बना रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सत्ता परिवर्तन करना है तो बूथ पर जाकर काम करना होगा।
विधायक प्रतिनिधि डिपेंद्र साहू ने कहा कि कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुला कर एकजुट होकर करें ताकि प्रदेश की जनता को ऐसे दुर्दिन न देखना पड़े। उन्होंने भूपेश सरकार की भेंट मुलाकात को छलावा बताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये, सड़कों के लिये विधानसभा मे लगातार आवाज उठाने के बाद भी सरकार के मंत्री इसके लिये गंभीर नही है। मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने सभी मंडल पदाधिकारी एवं शक्तिकेंद्र प्रभारियों से आग्रह किया कि नियमित रूप से बूथ मे बैठक करें। मन की बात कार्यक्रम नियमित रूप से सुनने, बूथ विस्तार कार्यक्रम समय पर पूर्ण करने और सभी कार्यकर्ताओं को सरल एप मे पंजीयन करने का निवेदन किया। बैठक को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला, जिला पंचायत सदस्य दमयंतीन साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमन राव ने किया, आभार प्रदर्शन राकेश साहू ने किया। बैठक मे मुख्य रूप से शिवप्रसाद साहू, गौकरण साहू, राकेश सिन्हा , जागेश्वर साहू , कोमल यादव, परमेश्वर साहू, गोपाल साहू, पुनाराम साहू, चिरौंजी साहू, टीकाराम, विनेश्वर साहू, कोमल राम साहू, गुलाब राम,संत साहू,शीतकुमार, बसंत मिनपाल, संतोष भीमगंज, , शैलेंद्र, नेमीचंद, नंदलाल, कामता प्रसाद, लोचन, राजू साव, दिनेश ,दिवस, कमलेश यदु, द्वारका राम, धर्मेंद्र, उमेश यदु, देव कुमार, भोलाराम, बिहारीलाल, तुलाराम, सिकंदर, चंद्रसेन बाबूला, गेमन साहू उपस्थित हुए।