समझौता कई गतिविधियों को कवर कर सकता है

17

धमतरी | बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाठक के निर्देशन में एवं डॉ. सरला द्विवेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 20.02.2025 को राजनीति विज्ञान विभाग में एम.ओ.यू. का कार्यक्रम नारायण राव मेघावाले शासकीय कन्या महाविद्यालय, धमतरी व बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के मध्य सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर नारायण राव मेघावाले शासकीय कन्या महाविद्यालय, धमतरी की राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रोहणी मरकाम एवं अतिथि व्याख्याता डॉ. जयश्री रणसिंह एवं बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी से आई.क्यू.ए.सी./ विभागाध्यक्ष डॉ. सरला द्विवेदी एवं राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ. पल्लवी महतो, भुपेन्द्र साहू, निशा तिवारी व दोनों महाविद्यालय के एम.ए.-द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित थे।

उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कन्या महाविद्यालय की डॉ. जयश्री रणसिंह ने ‘‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’’ पर अपना पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन प्रेषित किया। इसके पश्चात् पी.जी.कॉलेज, धमतरी से निशा तिवारी ने ‘‘महिला अधिकार एवं लैंगिक मुद्दे’’ पर अपना पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन दिया। कन्या महाविद्यालय से एम.ए.-चतुर्थ सेमेस्टर की विद्यार्थी गीतांजली साहू के द्वारा ‘‘भ्रष्टाचार पर’’ एवं गीता साहू के द्वारा ‘‘संविधान वाद पर’’ प्रेजेन्टेशन दिया गया। कन्या महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष डॉ. रोहणी मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘एम.ओ.यू. के सदर्भ में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें उन्होंने कहा कि एम.ओ.यू. के जरिये संस्थानों के बीच सहयोग स्थापित किया जाता है, यह समझौता कई गतिविधियों को कवर कर सकता है जैसे- छात्र आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाए संकाय सहयोग व कौशल विकास जिसमें शैक्षणिक संस्थान जैसे-कॉलेज, विश्वविद्यालय अकसर एक-दूसरे के साथ साझेदारी स्थापित करने के लिए एम.ओ.यू. का इस्तेमाल करते है। बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी से डॉ. सरला द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को उत्साहित किया इसके संदर्भ में गहन जानकारी दी। डॉ. पल्लवी महतो द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं भुपेन्द्र साहू के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।