
धमतरी | वर्तमान में बढ़ती दुर्घटना चिंता का विषय है। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से लोग असमय काल कवलित हो रहे हैं। इस दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के लगभग 238 विद्यार्थियों व 21 शिक्षक स्टाफ ने सड़क सुरक्षा नियम का शपथ लिया।
विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती एस. रामटेके ने शपथ दिलाया व बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई ।रा से यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति वाहन ना चलाएं,वाहन चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें ,अधिक सवारी ना बैठे, ड्राइविंग लाइसेंस ,गाड़ी बीमा अवश्य कराएं तथा वाहन की गति साधारण व सुरक्षित हो ।जिससे दुर्घटना से बचा जा सके तथा यातायात नियमों का सभी अवश्य पालन करें। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं व शिक्षक स्टाफ एवं राकेश साहू, धनंजय सोनकर, रामशरण मिश्रा,एल. एन. साहू,एल. एन. शांडिल्य गोविंद सिन्हा, महेंद्र साहू ,डोमन ध्रुव, विनोद ध्रुव ,मंजूषा साहू ,रेखा देहारी , स्वाति सोरी, दीप्ति शुक्ला, दुर्गा साहू, किशोरी कश्यप लखन्तिन धनुषधारी उपस्थित थे।