
मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं एवं मवेशियों के अकाल मृत्यु को रोकने के लिए किये जा रहा है ये सुरक्षा व्यवस्था
धमतरी | सड़क दुर्घटना का एक मुख्य कारण मार्गों में खड़े व बैठे रहने वाले अवारा मवेशी भी है । मार्गों में बैठे व खड़े रहने वाले अवारा मवेशियों से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं व दुर्घटना से मवेशियों की हो रही अकाल मृत्यु को रोकने के उद्देश्य से स्वयं उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा , प्रभारी रक्षित निरीक्षक के देव राजू के द्वारा शहर भ्रमण व पेट्रोलिंग के दौरान , ट्रैफिक पेट्रोलिंग , ट्रैफिक पाईंट ड्यूटी में तैनात जवानों एवं हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा रात्रि में मार्गों में बैठे रहने वाले मवेशियों को मार्ग से हटाया जा रहा है , ताकि आवागमन करने वाले आमजनों को सुव्यवस्थित दुर्घटनारहित यातायात मिल सके ।
यातायात पुलिस पशु पालको से अपील करती है की रात्रि के समय अपने मवेशियों को सुरक्षित घर पर रखे अवारा न छोड़े , मवेशियों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए मवेशियों के गले में लाल रंगा का पट्टा बांधे ।