सड़क के लिए 103 करोड़ की सौगात पर ठेकेदार संघ ने महापौर का किया अभिनंदन

1

धमतरी को मिला विकास का ऐतिहासिक तोहफा , सड़क के लिए 103 करोड़ की सौगात पर ठेकेदार संघ ने महापौर का किया अभिनंदन

धमतरी । धमतरी नगर निगम ठेकेदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नगर निगम महापौर रामू रोहरा से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें शहर के ऐतिहासिक विकास की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान एसोसिएशन के प्रमुख सदस्यों भुनेश चक्रधारी, राजू कुरैशी, पिंटू अग्रवाल, राकेश तिवारी, मुकेश फौजदार, डायमंड देवांगन, मंसाराम साहू, अनिल कौशिक, विजय पांडे और सनी ठाकुर सहित अन्य ठेकेदार उपस्थित रहे। भूनेश चक्रधारी ने कहा कि महापौर रामू रोहरा के सतत प्रयासों और मजबूत नेतृत्व के चलते धमतरी नगर के सड़कों के लिए छत्तीसगढ़ शासन से 103 करोड़ रुपए की बड़ी स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिससे पूरे शहर में हर्ष और उत्साह का माहौल है। उन्होंने इसे धमतरी के विकास इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय बताते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब नगर के समग्र विकास के लिए इतनी बड़ी राशि शासन से प्राप्त हुई है। पिंटू अग्रवाल ने कहा कि महापौर के प्रयास से सड़क, नाली, पेयजल, सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न बुनियादी सुविधाओं के विकास से शहर की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी। इसके साथ ही आगामी बजट में अन्य विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की राशि शामिल करवाने पर भी महापौर रोहरा को धन्यवाद का पात्र बताया। ठेकेदार संघ ने महापौर को “विकास पुरुष” की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी सोच और सक्रिय प्रयासों से धमतरी निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। शहरवासी यह आशा करते हैं कि रामू रोहरा आने वाले वर्षों में भी इसी तरह नगर विकास में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाते रहेंगे और धमतरी को एक आदर्श शहर के रूप में स्थापित करेंगे। सौजन्य मुलाकात के दौरान महापौर रामू रोहरा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे धमतरीवासियों की है और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।