
नगर निगम की अनुमति के बिना ही लगा दिए गए थे। इससे राजस्व की हानि के साथ लोगों को भी दिक्कत हो रही थी।
धमतरी | शहर की सभी सड़कों को बैनर पोस्टर मुक्त बनाने का अभियान जारी है। इसके तहत शुक्रवार को एक बार फिर अतिक्रमण टीम ने शहर के मुख मार्ग पर कार्रवाई की। इस दौरान सड़क व डिवाइडर में बिना अनुमति लगे बैनर व पोस्टर निकाले गए। विभिन्न कंपनी के विज्ञापन बोर्ड के साथ राजनीतिक पार्टी के बैनर, पोस्टर हटाए गए हैं। निगम ने सड़कों पर लगाए जाने वाले विज्ञापन बोर्ड, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स आदि के लिए शुल्क निर्धारित किया है। लेकिन शहर की सड़कें अवैध विज्ञापन बोर्ड से पटी हुई हैं।
इसका कोई भी शुल्क निगम को नहीं मिलता है। ये पूरी तरह से अवैध की श्रेणी में आते हैं। इसी तरह विभिन्न राजनीतिक पार्टी के बोर्ड, फ्लेक्स की भी सड़कों पर भरमार है। ऐसे में शुक्रवार को निगम आयुक्त विनय कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी धनेश सिन्हा स्वास्थ्य विभाग एवं बिजली विभाग के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने कार्रवाई करते हुए सभी अवैध बोर्ड निकालने का काम किया।
आयुक्त विनाय कुमार ने अपील की है कि वे बिना अनुमति के पोस्टर होर्डिंग न लगाएं, इससे सड़क दुर्घटनाएं घटित होने की संभावना बनी रहती है, आम नागरिकों को आवागमन में असुविधा होती है, अत: नियमों का पालन करें, अवैध रूप से होर्डिंग पोस्टर आदि न लगाएं,जिसे शहर साफ सुंदर बना रहे।