धमतरी| जिले के सचिव संघ का चुनाव शनिवार को जनपद पंचायत धमतरी में सम्पन्न हुआ जिसमे ग्राम पंचायत रावा के युवा सचिव टोकेश्वर बैस को सर्वसम्मति से सचिव संघ धमतरी का जिलाध्यक्ष चुना गया| चुनाव में सभी ब्लाक के सचिव उपस्थित थे| सभी ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को बधाई दी।