सकारात्मक सोच से समाज उत्थान के लिए कार्य करना अति आवश्यक : रंजना साहू

200

छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज राज्य परगना छाती का प्रथम अधिवेशन संपन्न

धमतरी – छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज राज्य परगना छाती का प्रथम अधिवेशन ग्राम छाती में आयोजित हुआ, जिसमें सर्वप्रथम समस्त सामाजिक बंधुओं के माध्यम से भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर सामाजिक प्रकरणों का निराकरण करते हुए वार्षिक अधिवेशन में पदाधिकारियों के द्वारा समाज के विभिन्न पहलुओं पर सभी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटनी परगना अध्यक्ष लीलाराम तारक ने किया। इस अवसर पर समस्त धीवर समाज द्वारा विधायक के आगमन पर मुख्य मार्ग से बाजे गाजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत अभिनंदन किए। मंचासीन समस्त अतिथियों के द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना की गई। स्वागत उद्बोधन में सर्वप्रथम छाती परगना के अध्यक्ष छबिलाल धीवर ने विधायक को समाज की मांगों से अवगत कराते हुए सामाजिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कोटनी परगना अध्यक्ष लीलाराम तारक ने समाज में एकता और संगठन को मजबूती के संबंध में विचार प्रकट करते हुए कहा कि नारी शक्ति को आगे बढ़ाना हमारा नैतिक कर्तव्य है हमारे समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाकर जागरूकता लाने की अति आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान कीर्तन मीनपाल ने समाज के भवनविहीन होने की बात को विधायक को अवगत कराते हुए विधायक निधि से राशि प्रदान करने की बात कहा। मुख्य अतिथि विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहां की आज समाज में नकारात्मक सोच को छोड़कर समाज के विकास के लिए सकारात्मक सोच लाना अति आवश्यक है, और शिक्षा के क्षेत्र में बल देने की अति आवश्यकता है शिक्षा में हमारे समाज के कितने युवा छात्र-छात्राएं आगे बढ़ हैं, इस विषय पर विचार करना होगा समाज में एकजुट होकर शिक्षा को आगे बढ़ाना होगा, समाज का कोई व्यक्ति शीर्ष पद पर आसीन होता है तो वह पल गौरांवित होता है, समाज के पदाधिकारी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए समाज को एकजुट रखकर सामाजिक गतिविधियों पर विकास को दर्शाते हैं, नारी शक्ति को आगे बढ़ाने की बात करते हुए विधायक ने बचत योजना का साक्षात उदाहरण महिला शक्ति को बताई। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने धीवर समाज के दशा और दिशा पर प्रकाश डालते हुए संघर्षशील समाज बताया। गांव के सरपंच श्री देवांगन ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विधायक ने विधानसभा पटल पर हमारे ग्राम छाती में पुलिस चौकी की मांग को सदन में उठाया यह हमारे लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर ज्योति साहू, तोरण लाल धीवर परगना उपाध्यक्ष, लखन लाल धीवर परगना उपाध्यक्ष, सिद्धार्थ शंकर सार्वा कोषाध्यक्ष, कन्हैयालाल लाल धीवर परगना सचिव, युवराज मच्छेन्द्र संरक्षक, सेवक राम ओझा संरक्षक, चुन्नी लाल धीवर अध्यक्ष मछुआरा प्रकोष्ठ, चंद्रहास धीवर सह सचिव, विजय धीवर, महेश्वरी चंद्राकर पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत छाती, बल्ला चंद्राकर महामंत्री भोथली मंडल भाजपा, प्रीतम साहू भाजपा युवा नेता, राजेश चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति महिला समाजिक बंधुजन उपस्थित रहे।