
डॉ.भीमराव अंबेडकर मंगल भवन दानीटोला वार्ड में निर्मित नवीन रसोई कक्ष का लोकार्पण किया गया
धमतरी | दानीटोला वार्ड स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर मंगल भवन में बने नवीन रसोई कक्ष का लोकार्पण महापौर विजय देवांगन ,सभापति अनुराग मसीह वार्ड,पार्षद कमलेश सोनकर,पार्षद दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम,भारतीय बौद्ध समाज के अध्यक्ष ज्ञानिक रामटेके,एवम समाजिक जनो के हाथो लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा में मोमबत्ती लगाकर त्रिशरण पंचशील किया गया ।
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि संसार में बुद्ध ने समता मूलक समाज की परिकल्पना के साथ बंधुत्व के बीज बोए है उनके द्वारा किए गए त्याग ने उन्हें महामानव बना दिया साथ ही डॉ.बाबा साहब के बताए मार्गो में चलना ही वास्तविक जीवन में सत्कर्म है। डॉ.भीमराव अंबेडकर मंगल भवन में रसोई कक्ष की कमी थी जिसकी मांग समाज के वरिष्टजनों ने की थी समाजिक भवन में रसोई कक्ष का लोकार्पण आज संपन्न हो रहा है ।
इस अवसर पर सभापति अनुराग मसीह ने कहा भगवान बुद्ध के बताए मूल भूत सिद्धांत प्रज्ञा,शील,करुणा को हम सबको अपने जीवन में उतारने की आवश्कता है तभी मानव जीवन सफल हो पाएगा।समाजिक भवन में रसोई कक्ष निर्माण की बहुप्रतिक्षित मांग रही है वो बनकर तैयार है महापौर जी समाजिक भवनों में कक्ष निर्माण हो या बाउंड्री वॉल हो निरंतर समाजिक जनों की मांग को पूरा कर रहे है जिसके लिए हम सब उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामना करते है ।
इस अवसर पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम ने कहा कि समाजिक भवन के विस्तार होने से इसका लाभ सभी वर्गो को मिलेगा।
इस दौरान भारतीय बौद्ध महासभा के दिनेश रामटेके, पालनहार मेश्राम, ए आर लोंहारे,लीलाराम वैध,गणेश खापर्डे, डी.के.तूरे, एल.आर.वैध,गणेश खापर्डे, संजय रामटेके,हेमंत रामटेके,ललित उइके,संतोष नांदेश्वर,संदीप वैध,राकेश वैध,घनश्याम मेश्राम,कन्हैया खापर्डे,परमेश्वर खापर्डे मंच का संचालन नरेश खापर्डे ने किया आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम कामडे़ ने किया।