
धमतरी | आजादी की 77 वी वर्षगाँठ के पूर्व कांग्रेस के द्वारा प्रभात फेरी के रूप में संविधान यात्रा निकाली गई यह यात्रा नगर की आराध्य देवी विंध्यवासिनी मंदिर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर भारत माता, तिरंगे झंडे की जयकारों एवं गांधी जी के प्रिय भजन के साथ रामबाग, गणेश चौक, सदर बाजार, कचहरी चौक होते हुए महात्मा गांधी जी प्रतिमा स्थल में माल्यार्पण पश्चात संविधान की रक्षा की प्रतिज्ञा करते हुए राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। जिलाध्यक्ष लोहाना ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिले के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा संविधान यात्रा का आयोजन आज पूरे जिले भर में किया जाना है. आगे कहा कि आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओ का राजनीतिकरण कर संविधान का हत्या किया जा रहा है। समय रहते सविधान की रक्षा नहीं कर पाए तो यह देश तानाशाही द्वारा संचालित एक देश बन जाएगा। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार द्वारा लगातार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर संविधान के मूल आत्मा को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है |

सुप्रीम कोर्ट, प्रवर्तन निदेशालय, चुनाव आयोग जैसे संस्थाओं के माध्यम से विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. विपक्षी राजनीतिक दलों के बैंक खाता को फ्रिज किया जा रहा है. महापौर विजय देवांगन ने कहा कि आज संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से सरकार की आलोचना करने वाले कई नागरिक आवाज़ों को चुप करा दिया गया है : अल्पसंख्यकों के बढ़ते दमन और भारत के लोकतांत्रिक ढांचे के क्रमिक क्षरण से चिंतित पत्रकारों, शिक्षाविदों और राजनेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं, उनके घरों पर छापे मारे गए हैं और कुछ मामलों में उन्हें जेल में डाल दिया गया है। इस दौरान मोहन लालवानी, आनंद पवार, गोपाल शर्मा सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष शास्त्री सोनवानी, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल प्रसाद शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, विजय प्रकाश जैन, अरविंद दोषी, सूर्याराव पवार, बृजेश जगताप, जिला महामंत्री आलोक जाधव, योगेश लाल, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यप्रभा चैटयार, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा मरकाम, पार्षद संजय डागौर, राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेनदरिया, दीपक सोनकर, राजेश पांडये, अवैश हासमी, सविता कंवर, सोमेश मेश्राम, अजय वर्मा, कमलेश सोनकर, लुकेश्वरी साहू, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदित नारायण साहू, एनएसयूआई प्रदेश सचिव गौतम वाधवानी, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव विक्रांत पवार, सलीम तिगाला, तिलक सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री प्रवीण नामदेव, आशुतोष खरे, सबिना खान, सूरज पासवान, संजू साहू, पवन यादव, ग्रामीण कांग्रेस महामंत्री खिलेंद्र साहू, सेवादल शहर अध्यक्ष जितेंद्र साहू, मोहन लाल देवांगन, तोमन कंवर, नारायण यादव, युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता तारीक रजा कादरी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ऋषभ ठाकुर, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया संयोजक देवेन्द्र देवांगन, तोमेश साहू, एनएसयूआई सोशल मीडिया संयोजक चितेन्द्र साहू, उदय गुरु, गणेश्वरी कॉमड़े, जैनुद्दीन रिज़वी, गुड्डा दीवान, गंगाराम देशलहरा, मुरली राव घाडगे, चुकनेश्वर प्रशाद नागेन्द्र, शेख सोहेल, कुणाल यादव, वसीम खिलची, संजय यादव, मिथलेश साहू, नवीन गजेंद्र, भागवत साहू, बलवंत गायकवाड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





