संयुक्त सचिव भारत सरकार  पंकज बोड़खे ने ड्रोन डेमोस्ट्रेशन का किया अवलोकन

89

किसानों से बातचीत आधुनिक खेती को अपनाने दी समझाईश

धमतरी | संयुक्त सचिव भारत सरकार पंकज बोड़खे आज अपने धमतरी प्रवास के दौरान धमतरी विकासखंड के ग्राम जंवरगांव में किसानों को आधुनिक कृषि की ओर अग्रेषित करने ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवाई छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान  बोडखे ने गांव के किसानों से चर्चा की और किसानों द्वारा लगायी गयी फसल, पानी की व्यवस्था, फसल में लगने वाला समय, फसल से प्राप्त आय आदि के बारे में पूछा। किसानों ने भी उत्साहित होकर जवाब दिया। किसानां ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि अब ड्रोन का उपयोग कृषि कार्यो में भी होने लगा है। ड्रोन के माध्यम से खेतों में बीजों और दवाओं के छिड़काव में भी कम समय लगता है, जिससे समय और मेहतन की बचत होगी।

बोडखे ने इस पद्धति को अपनाने की सलाह किसानों को दी, जिस पर किसानां ने अधिक लागत की बात कही। जिस पर बोडखे ने बताया कि शासन द्वारा समूह को 75 प्रतिशत की सब्सिडी पर यह उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसका लाभ आप सभी अवश्य लेवें। आने वाले दिनों में इसकी मांग और बढ़ेगी, जिसके कारण आपको अलग से फायदा हो सकेगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, उपसंचालक कृषि श्री मोनेस साहू सहित गांव के किसान राधोराम, अवधेश्वरी बाई, लीला राम साहू, जनक साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।