
धमतरी । धीवर समाज धमतरी का गौरव बनियापारा वार्ड निवासी शंकरलाल-जागेश्वरी धीवर के पुत्र संजय धीवर ने लोक सेवा आयोग परीक्षा पास होकर लेखा अधिकारी पद प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर धीवर समाज धमतरी परगना की ओर से पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मानित किया गया। महासंरक्षक परमेश्वर फुटान, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा ने कहा कि समाज में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ, युवा, महिला प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ आदि गठित है, जो समय-समय पर रचनात्मक कार्यों के जरिए समाज के युवाओं को मोटिवेट करते रहते हैं।
समाज की ओर से कापी-पुस्तक शिक्षण सामग्रियों का भी हर साल वितरण किया जाता है। साथ ही वार्ड स्तर पर बैठकों का आयोजन कर युवाओं को सामाजिक गतिविधियों से जोड़कर उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। इसका आशातीत परिणाम भी आ रहा है। इस मौके पर समाज प्रमुख होरीलाल मत्स्यपाल, सचिव सोहन लाल धीवर,सोनू नाग, दुर्गेश रिगरी, प्रकाश धीवर आदि समाजजन उपस्थित रहे।