
संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह
धमतरी | श्री जलाराम ज्ञान यज्ञ समिति, धमतरी के सचिव प्रकाश भाई गांधी ने बताया की ‘‘वृंदावन धाम’’ श्री गुजराती समाज भवन में दिनांक 18.03.2025 से 24.03.2025 तक संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं |
बड़े सौभाग्य की बात है कि परम् कृपालू श्री बांकेबिहारी कृष्ण जी की कृपा से श्री जलाराम ज्ञान यज्ञ समिति, धमतरी द्वारा ‘‘वृंदावन धाम’’ श्री गुजराती समाज भवन में दिनांक 18.03.2025 से 24.03.2025 तक संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है तथा भागवताचार्य पं.श्री मथुरादास बापू भावनगर, गुजरात के श्रीमुख से राष्ट्रभाषा हिन्दी में होगी। भागवत की पोथी यात्रा दिनांक 18.03.2025, मंगलवार-दोपहर 02 बजे से श्री जलाराम मंदिर से घड़ी चैक होते हुए वृंदावन धाम, गुजराती समाज भवन पहुंचेगी। अंचल के सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध है कि सपरिवार इष्टमित्रों सहित कथा श्रवण कर पूण्य लाभ प्राप्त करें। कथा श्रवण दोपहर 03ः00 बजे से सायः 06ः30 बजे तक होगी।