संगीतमय शिवमहापुराण 1 अगस्त से आमंत्रण हेरिटेज में

112

धमतरी। संगीतमय दिव्य शिव महापुराण एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग महाअभिषेक महोत्सव का आयोजन 1 अगस्त से 8 अगस्त तक आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन रूद्री में किया गया है।

जिसमें कथावाचक आचार्य रामप्रताप शास्त्री कोविद होंगे। प्रतिदिन शिवार्चन व पूजन सुबह 8.30 से 12.30 तक और कथा दोपहर 2.30 बजे से होगा। आयोजक नरेन्द्र साहू ने बताया कि 1 अगस्त को मंगल कलश यात्रा, 2 को आदि शिवलिंग उत्पत्ति, शिवलिंग पूजन विधि, 3 को नारद मोह, धनपति कुबेर चरित्र, 4 को संध्यादेवी की कथा, 5 को सती चरित्र, शिवसती विवाहोत्सव, 6 को शिव पार्वती विवाहोत्सव, 7 को तुलसी चरित्र, गणेश, कार्तिकेय जन्मोत्सव और अंतिम दिन 8 अगस्त को शिव के विविध अवतार द्वादश ज्योतिर्लिंग महिमा के साथ पूर्णाहूति होगी। पूर्णाहूति के पश्चात रूद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। प्रथम दिन रूद्रेश्वर महादेव मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। शाम 4 बजे गुरूदेव रामप्रताप शास्त्री एवं विधायक रंजना साहू द्वारा दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। भोजन प्रसादी प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक एवं रात्रि 7 बजे से 8.30 बजे तक रहेगा। नरेन्द्र साहू ने सभी धर्मप्रेमियों से उपस्थिति की अपील की है। शिव महापुराण की तैयारी में केके साहू,खेमराज साहू, रविंद्र साहू, राजकुमार साहू, सुनील साहू, केवल साहू, नागेंद्र साहू, दीनदयाल साहू, महेश साहू, कौशल साहू,दुखुराम साहू आदि जुटे हुए हैं।