
ग्राम तुमराबहार में आयोजित दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता में अंचल की ख्याति प्राप्त मंडलियों ने श्रोताओं का मोहा मन , विधायक रंजना साहू हुई कार्यक्रम में शामिल
धमतरी | धमतरी गंगरेल बांध से लगे गांव तुमराबहार में ग्रामवासियों ने एकता का परिचय देते हुए दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ अंचल की ख्याति प्राप्त रामधुनी जसगीत मंडलियों ने विभिन्न कथाओं एवं झांकी के माध्यम से धार्मिक कथाओं का बखान किए, इस अवसर पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। विधायक ने सर्वप्रथम भगवान श्री राम, भगवान भोलेनाथ शंकर की पूजा अर्चना किए। तदुपरांत मंचस्थ मंडली के रामधुनी कार्यक्रम का आनंद लिए। ग्रामवासियों के द्वारा विधायक का रंजना साहू, जनपद सदस्य रूपाली ध्रुव, जनपद सदस्य सुरेश मरकाम एवं अन्य तिथियां का पुष्प गुच्छ भेंट कर तिलक व बेच लगाकर स्वागत सम्मान किया गया । रामधुनी श्रवण कर विधायक ने श्रोतादीर्घाओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रोताजन मानस मंदाकिनी के अविरल प्रभाव में डुबकी लगाकर अपने जीवन को धन्य बना सकते हैं, क्षेत्र की विभिन्न मंडलों ने सरस सुमधुर एवं सारगर्भित वाणी से विभिन्न कथाओं का रसपान श्रोताओं को करा रहे हैं, जिसके श्रवण करने मात्र से जीवन धन्य हो जाता है।
श्रीमती साहू ने ग्रामवासियों की एकता को देखते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन हो या सामाजिक आयोजन सभी का सहभागिता होनी चाहिए तभी कार्यक्रम सफल होगा। साथ ही विधायक ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्राम वासियों को दिए एवं स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छता के लिए सहभागिता देने की बात कहीं। जनपद सदस्य रुपाली ध्रुव ने अपने धर्म के प्रति आस्था रखने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से कथा रसपान करने निरंजन ध्रुव, गुलाब विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच धान बाई कुर्रे, भाजपा वरिष्ठ सियाराम कोर्राम, देवनाथ नेताम, पुसुराम नेताम, केशव राम नेताम, रामकुमार नेताम, कचरू राम नेताम, साधु राम नेताम, दसरू नेम मोतीलाल यादव गिरजाबाई नेताम, कैलाश नेताम शिक्षक सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।