श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : जि़ला राइस मिल एसो. ने निकाली बाइक रैली

63

श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव उपलक्ष्य में जि़ला राइस मिल एसो. (अरवा व उसना ) मिलर्स के तत्वाधान में बाइक रैली का आयोजन किया गया जो कि शहर के मुख्य मार्गो सेे होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर से होकर श्री राम मंदिर इतवारी बाज़ार पहुंचकर सम्पन्न हुई |

धमतरी। जि़ला राइस मिल एसो. (अरवा व उसना ) मिलर्स के तत्वाधान में बाइक रैली का आयोजन किया गया बाइक रैली  श्री श्याम मंदिर से निकाली गई, जो कि शहर के मुख्य मार्गो सेे होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर से होकर श्री राम मंदिर इतवारी बाज़ार पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां  पूजा अर्चना की गई रैली में सभी राइस मिलर्स भगवा रंग का वस्त्र पहन कर शामिल हुए। बाईक रैली के दौरान राईस मिलरों द्वारा श्रीराम के जयकारे लगाए गए।

जिससे शहर राम नाम से गुंजायमान हो उठा। रैली में राईस मिल एसोसिएशन के महासंरक्षक राजेंद्र लुंकड संरक्षक अखिलेश खंडेलवाल अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा उसना राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सांखला, प्रदीप अग्रवाल, अजय लोढ़ा, विनय लोढ़ा, कोमल बोहरा, हितेश अग्रवाल, दिनेश लोढ़ा, रितेश लोढ़ा, राजा गोलछा, आशीष लुंकड़, वैभव लोढ़ा, बंटी जैन, पिंटु गोलछा, नरेश अग्रवाल, गौरव गोलछा, अंकित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सुभम अग्रवाल, अमित अग्रवाल, ममित लुंकड़, संजय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, दीपक जैन, अशोक भंसाली, विरेन्द्र गोलछा, संजय लोढ़ा, नीतिन महावर, संजय राखेचा, प्रदीप गोलछा, कुणाल लोढ़ा, पवन भंसाली सहित बड़ी संख्या में राईस मिलर्स शामिल हुए।