श्री गुजराती समाज के अरविन्द दोशी अध्यक्ष एवं दिलीप महेता सचिव निर्वाचित

373

धमतरी|12 सितम्बर को श्री गुजराती समाज के कार्यकारणी का चुनाव संपन्न हुआ उसके बाद 15 सितम्बर को कार्यकारणी की बैठक में सभी पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे अध्यक्ष अरविन्द दोशी, उपाध्यक्ष तरुण अम्बानी, राकेश लोहाना, सचिव दिलीप मेहता, कोषाध्यक्ष राजेश रायचुरा, सह सचिव ललित मानेक को चुना गया |

चुनाव अधिकारी श्री काँती भाई मानेक के समक्ष सारी प्रक्रिया पूर्ण हुई | अध्यक्ष अरविन्द दोशी ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा की चुनाव एक प्रकिया है जिसमे कोई मतभेद नहीं होना चाहिये हम सब एक ही है और पूरा समाज एक परिवार है सब मिलजुल कर आगे समाज के लिए कार्य करेंगे और पुरे समाज की भागीदारी इसमें रहेगी | सचिव दिलीप मेहता ने मंच संचालन किया सारे पदाधिकारियो के स्वागत के बाद सबने एक जुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया | नवनिर्वाचित पुरी टीम ने सफलता पूर्वक चुनाव को संपन्न करवाने के लिए चुनाव अधिकारी श्री कांति भाई मानेक का श्री फल देकर सम्मान किया एवं उनके सहयोगी कमलेश गाँधी, लोकेश राजपुरिया का पुष्प गुच्छ से सम्मान किया तथा महेंद्र भाई राजपुरिया, संजय राठोड को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया  |