श्री गुजराती लोहाणा महिला मंडल, धमतरी द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए छाछ का वितरण किया

201

कार्यक्रम की शुरुवात श्री लोहाणा महाजन के संरक्षक श्री प्रदीप भाई मिरानी एवं अध्यक्ष श्री मुकेश भाई रायचुरा तथा श्रीमती मंजू बेन लोहाना ने दीप प्रज्वलित कर किया।

ततपश्चात श्री लोहाणा महिला मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने लगभग 1500 राहगीरों को छाछ का वितरण किया।