
धमतरी | भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं छोटे व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा व पेंशन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (PM-SYM) एवं एनपीएस-ट्रेडर्स (NPS-Traders) योजनाओं के तहत शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों का पंजीयन किया जा रहा है। यह पंजीयन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से किया जा रहा है। शहर में पंजीयन शिविर नगर निगम कार्यालय परिसर के पार्किंग स्थल में आयोजित किया गया है। शिविर का आयोजन दिनांक 22 व 23 जनवरी तथा 06 फरवरी 2026 को किया जाएगा, जहाँ नागरिक आसानी से पहुँचकर पंजीयन करा सकते हैं। योजना में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के असंगठित श्रमिक शामिल हो सकते हैं। योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भविष्य में पेंशन का लाभ मिलेगा, जिससे वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। श्रम विभाग एवं नगर निगम द्वारा शहरवासियों से अपील की गई है कि दैनिक मजदूर, रिक्शा/ऑटो चालक, घरेलू कामगार, ठेला-हॉकर, छोटे दुकानदार एवं छोटे व्यापारी सहित अन्य पात्र व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में शिविर स्थल पर पहुँचकर CSC काउंटर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीयन कराएं और योजना का लाभ लें।
पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज— 1.आधार कार्ड 2.बैंक खाता विवरण/पासबुक 3.मोबाइल नंबर 4.उत्तराधिकारी (नॉमिनी) का आधार कार्ड, शिविर स्थल पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों को योजना की पात्रता, शर्तों एवं लाभों की जानकारी भी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग समय पर पंजीयन कर सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्राप्त करे।






