श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के उचित मूल्य राशन दुकान का शुभारंभ

225

महापौर विजय देवांगन,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना एवं पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी और जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के उचित मूल्य राशन दुकान का शुभारंभ किया

धमतरी | नगर निगम द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में उचित मूल्य राशन दुकान संचालन की व्यवस्था की जा रही है। जिसके तहत श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड का उचित मूल्य राशन दुकान का शुभारंभ महापौर विजय देवांगन,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना एवं पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी और जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी द्वारा किया गया।
वार्ड में नए राशन दुकान संचालित होने से हितग्राहियों को अब रियायती दर पर खाद्यान्न लेने के लिए दूसरे वार्ड में जाना नहीं पड़ेगा।
नगर निगम में सत्तासीन कांग्रेस ने शहरवासियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्रत्येक वार्ड में राशन दुकान खोलने का वादा नगर निगम चुनाव से पहले किया था। अब कांग्रेस उस वादे को पूरा करने में लगी हुई है,जिन वार्डों में अभी तक उचित मूल्य का राशन दुकान संचालित नहीं हो रहा था, वहां प्राथमिकता के आधार पर उचित मूल्य का राशन दुकान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में धमतरी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड का उचित मूल्य राशन दुकान का शुभारंभ किया गया।

महापौर विजय देवांगन ने बताया कि अभी तक इस वार्ड के लोगों को दूसरे जगह के दुकान में राशन लेने के लिए आश्रित थे। नया राशन दुकान खुल जाने से वार्ड वासियों को अब अपने ही वार्ड में राशन मिल सकेगा। साथ ही कहा कि नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में राशन दुकान खोलने की योजना को मूर्त रूप देते हुए शहर के सभी वार्डों में दुकाने खुल चुकी है। राशन दुकान खुल जाने से हितग्राहियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी।
इस दौरान जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि निगम में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद नित्य ही शहर के विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन महापौर ,सभापति व सभी पार्षदों के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सभी वार्डों में राशन दुकान संचालित करना एक महत्वपूर्ण योजना है इससे हितग्राहियों को आसानी से राशन उपलब्ध हो पाएगा व समय की बचत होगी।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा की प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में भी विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं जिसमें प्रमुख रुप से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम योजना,तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना, जेनेरिक मेडिकल योजना, राजीव युवा मितान योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से आम नागरिकों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं

इस दौरान जावेद खत्री, परमानंद यादव,सद्दाम गोड़,संतोष साहू,प्रकाश निर्मलकर,राजकुमार साहू,गुलाब, दश्मत बाई एवं वार्डवासी उपस्थित थे।