श्यामतराई सब्जी मंडी में होने लगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन महापौर व् सभापति ने किया मंडी का पुन्: निरीक्षण

580

राजेश रायचुरा/आशीष मिन्नी

महापौर व् सभापति ने किया मंडी का पुन्: निरीक्षण

धमतरी । महापौर विजय देवांगन सभापति अनुराग मसीह द्वारा पूर्व में थोक सब्जी मंडी (श्यामतराई )का दौरा किया गया था। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए व्यापारियों को निर्देश दिया गया था एवं दूर – दूर बैठने के लिए अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को मंडी सेट में

व्यवस्थापित करने के लिए कहा गया था। जिसका पालन करते हुए व्यापारियों द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई जिसका निरीक्षण आज महापौर विजय देवांगन सभापति अनुराग मसीह द्वारा पुन: किया गया जिसमें स्थिति संतोषप्रद पाई गई व्यापारियों को इस व्यवस्था के लिए सहारना की गयी। दोपहर 3:00 बजे के बाद सेनेटाईजिंग दवाई का छिड़काव करने के निर्देश कर्मचारियों को दिया गया.