शीतला माता मंदिर में भव्य स्वागत द्वार के लिए भूमि पूजन

193

धमतरी। धीवर समाज धमतरी शीतला माता मंदिर परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है । परिसर में 3100 फीट का भव्य हाल एवं महिला पुरूष प्रसाधन कक्ष बनकर तैयार हो चुका है ।

ओपन ग्राउंड में पेवर ब्लाक लगाया जाना प्रस्तावित है। इसी तारतम्य में  रामलाल मत्स्यपाल निवासी रामबाग के सौजन्य से भव्य स्वागत द्वार निर्माण हेतु उनके सुपुत्र एवं परिजनो हेमकांत, निर्मल कुमार, तीर्थराज, धनंजय, मोहनीश, सौरभ,दुश्यंत, जयदेव द्वारा भूमि पूजन संपन्न कराया गया । इस अवसर पर परमेश्वर फूटान महासंरक्षक, होरी लाल मत्स्यपाल संरक्षक, नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा अध्यक्ष, संध्या हिरवानी संरक्षक महिला प्रकोष्ठ, सोहन धीवर सचिव, जागेश्वर सपहा, महेंद्र फूटान सहित बड़ी संख्या में परिजन उपस्थित हुए।