
धमतरी| जिले के सिहावा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। तेज रफ्तार कार पुल से टकरा गई। हादसे में कार का एयरबैग खुलने के बावजूद जान नहीं बच सकी। जानकारी के अनुसार, ग्राम बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवांगन अपनी पत्नी प्रमा बाई देवांगन (44) और बेटे जयकांत देवांगन (26) के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर दुर्ग से लौट रहे थे। रात्रि करीब 11 बजे जब वे गट्टासिली मार्ग से होते हुए घर की ओर जा रहे थे, तब घोड़ागांव और टांगापानी के बीच उनकी क्रेटा कार पुल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर ही मां और बेटे की मौत हो गई। जबकि त्रिलोक देवांगन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल नगरी अस्पताल ले जाया गया और वहां से रायपुर रेफर कर दिया गया है। सिहावा थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त भारत माला प्रोजेक्ट में काम कर रहे कर्मचारी वहां से गुजर रहे थे, जिन्होंने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हृदयविदारक घटना से बेलरगांव सहित सिहावा क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। शादी का माहौल मातम में बदल गया है।