
थाना कुरुद पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही
धमतरी | पुलिस से मिले जानकारी के अनुसार 30 मार्च 2021 को प्रार्थिया ने थाना कुरुद में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुरुद निवासी बादल चंद्राकर ने उसे नाबालिक अवस्था में बहला-फुसलाकर शादी कर पत्नी बनाकर रखने का प्रलोभन देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा उसका फोटो व वीडियो वायरल कर बदनाम करने धमकी देकर विगत 12 वर्षों से लगातार शारीरिक शोषण किया। शादी करने के लिए कहने पर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया। प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर आरोपी बादल चंद्राकर के विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 294, 376, 506 भा.द.वि. एवं 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुखबिर सूचना पर थाना कुरूद एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने डीडी नगर रायपुर में दबिश दी। आरोपी बादल चंद्राकर के मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी बादल चंद्राकर पिता राधेश्याम चंद्राकर उम्र 28 वर्ष साकिन पुराना बाजार चौक कोऑपरेटिव बैंक के बाजू कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया है।
इस प्रकार थाना कुरूद एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने विगत 3 माह से फरार दुष्कर्म के आरोपी बादल चंद्राकर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किये।