
धमतरी | नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देशानुसार, शहर के मुख्य मार्गों की नालियों की सफाई का कार्य तीव्र गति से जारी है। स्वास्थ्य अधिकारी शशांक मिश्रा के नेतृत्व में सफाई विभाग के सभी कर्मचारी समर्पित होकर इस अभियान में जुटे हुए हैं, जिससे शहरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जा सके। आज के सफाई कार्य: बुधवार को अर्जुनी चौक से बठेना चौक,विंध्यवासिनी मंदिर से लक्ष्मी निवास चौक तक, रत्नाबांधा चौक से अंबेडकर चौक तक,रत्नाबांधा चौक से गुप्ता हॉस्पिटल, सिहावा चौक से शांति कॉलोनी चौक,अंबेडकर चौक से श्रीराम हॉस्पिटल तक इन प्रमुख मार्गों पर नाली सफाई का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
आयुक्त की नागरिकों से अपील: आयुक्त गोयल ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे नगर निगम के स्वच्छता प्रयासों में सक्रिय सहयोग करें। उन्होंने विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया: कचरा नालियों में न डालें: कचरे को नालियों में फेंकने से जलभराव और गंदगी की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ते हैं। कचरा इधर-उधर न फेंकें: सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाने से शहर की सुंदरता प्रभावित होती है और स्वच्छता बनाए रखना कठिन हो जाता है। कचरा निगम के वाहनों में ही दें: निर्धारित समय पर आने वाले नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों में ही कचरा दें, ताकि उचित निपटान सुनिश्चित हो सके। आयुक्त ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति कचरा इधर-उधर फेंकते या नालियों में डालते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम शहर की स्वच्छता और नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। गौरतलब है कि नगर निगम का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, और आयुक्त प्रिया गोयल ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं,शहर की स्वच्छता और सुंदरता हम सभी की जिम्मेदारी है। आइए, मिलकर अपने शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाएं।