शहर के अलग अलग वार्डो में विभिन्न कार्यो का हुआ भूमि पूजन

541

धमतरी | कोरोना के चलते अभी तक विकास के पहिये थम से गए थे पर अब धीरे धीरे गाड़ी पटरी में आने लगी है वही अब निगम द्वारा शहर के कार्यो को भी कराया जा रहा है उसी क्रम में निगम ने विधायक रंजना साहू महापौर विजय देवांगन सभापति अनुराग मसीह एवं पार्षदों की उपस्थिति में शहर के अलग अलग वार्डो में विभिन्न कार्यो का  भूमि पूजन किया गया |


महिमा सागर वार्ड के बुजुर्ग महिला चंदाबाई एवं रेवती बाई द्वारा नाली निर्माण का भूमि पूजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से महापौर विजय देवांगन सभापति अनुराग मसीह पार्षद दीपक सोनकर, राजेश ठाकुर ,केंद्र कुमार पेंदरिया, सोमेश मेश्राम, उपस्थित थे
कार्य- AHP आवास से दानीटोला स्कूल तक RCC नाली लागत= 14.42 लाख,


रिसाईपारा पश्चिम मे नाली निर्माण का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन सभापति अनुराग मसीह द्वारा किया गया जिसने पार्षद सरिता असाई , राजेश ठाकुर केंद्र कुमार,सोमेश मेश्राम, दीपक सोनकर, राजेश ठाकुर,रितेश नेताम, योगेश लाल, उपस्थित हुए।
भूषण चोपड़ा घर से आसिफ घर तक RCC नाली लागत=7.45 लाख,


अंबेडकर वार्ड इंद्रप्रस्थ कॉलोनी  मेRCCनाली निर्माण लागत 13.33 लाख का भूमि पूजन विधायक रंजना साहू महापौर विजय देवांगन सभापति अनुराग मसीह द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से पार्षद राजेंद्र शर्मा राजेश ठाकुर केंद्र कुमार सोमेश मेश्राम दीपक सोनकर,मितेश जैन उपस्थित हुए वार्ड वासी,अखिलेश रजक, इंजीनियर लोमश देवांगन,भूपेन्द्र दिली, बबलू देवेंद्र साहू, ईश्वर लाल , मोनू साहू , संतोष यादव ,कमलेश , दुलारी बाई ,उमेश , कृष्ण कुमार,पवन साहू एंव वार्डवासी उपस्थित रहे ।