शहर के अनिल दुग्गड परिवार द्वारा सार्थक के विशेष बच्चो को दिया गया गर्म स्वेटर

183

धमतरी | मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक में बढ़ती ठंड को देखते हुए ठंड से बचने के लिए शहर के प्रतिष्ठित नागरिक अनिल दुग्गड़ के परिवार द्वारा सार्थक के विशेष बच्चों एवं प्रशिक्षकों को गर्म स्वेटर प्रदान किये गए।


प्रथमतः सार्थक के विशेष बच्चों ने अतिथियों का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया । बच्चों की अतिथियों के प्रति स्वागत की भावना को देखकर परिवार के सभी सद्स्यों की आंखें भर आई। उन्होने बताया कि, स्वर्गवासी अमर चंद जी दुग्गड़ की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्होंने सार्थक के बच्चों को स्वेटर भेट स्वरूप दिए हैं,और कहा ,इन बच्चों से वे भावनात्मक रूप से जुड़े है। क्योंकि, दुग्गड परिवार का विशेष बच्चा निखिल, सार्थक स्कूल का छात्र है। निखिल जब अपने हाथों से अपने दोस्तों को स्वेटर भेंट कर रहा था, तब उसमें सामाजिक भावना का विकास होते देख सभी प्रशिक्षक एवं उनकी दादी लीलाबाई दुग्गड़ बेहद आनंदित हो गईं। उन्होंने अपने आशीर्वचन में बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।इस अवसर पर निखिल के पिता अनिल दुग्गड़, दीपाली दुग्गड़, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि गुप्ता , मुकेश चौधरी,स्वीटी सोनी, देवीका दीवान उपस्थित थे।