
नगरी। शराब पीकर अस्पताल में उत्पात मचाना युवक को महंगा पड़ गया | पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 दिसम्बर की रात 8:30 बजे शासकीय अस्पताल नगरी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने की सूचना नगरी पुलिस को मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शराब पीकर उत्पात मचाते हुए डोंगरडुला के जगजीवन प्रसाद तिवारी पिता भूपाल प्रसाद उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि जगजीवन प्रसाद शराब पीकर अस्पताल में उत्पात मचा रहा था | सूचना पर पुलिस पहुँची | आरोपी के विरुद्ध छग आबकारी अधिनियम की धारा 36 (च)(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।