
धमतरी | विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा छात्र-छात्राओं, शोधार्थी एवं आम नागरिकों हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था l
जिसमें अपने निबंध लेखन से सभी को प्रभावित करते हुए बोड़रा (स ) निवासी देवकांत साहू पिता चंद्रकांत साहू को प्रथम स्थान करने पर दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमती अरुणा पल्टा नें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया l देवकांत वर्तमान में शैलदेवी महाविद्यालय अंडा, दुर्ग का छात्र है l इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार एवं उनके परिवारजनों ने बधाई प्रेषित किया है l