विशेष बच्ची के कान के इलाज के लिए जिला प्रशासन और सहृदय व्यक्तियों ने सहयोग किया

24

धमतरी | जिले के ग्राम खपरी की श्रीमती ओमेश्वरी साहू की बेटी वत्सला धमतरी के सार्थक स्कूल की विशेष छात्रा के रूप में अध्ययनरत है। वत्सला साहू के दोनों कान के पर्दों में छेद है, इसकी वजह से उसे काफी तकलीफ हो रही है। ओमेश्वरी ने बेटी के इलाज हेतु जिला प्रशासन में आवेदन दिया, और कुछ ही दिनों में, वत्सला के कान की निशुल्क सर्जरी के लिए जिला चिकित्सालय धमतरी के द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की गई एवं प्रशासन के द्वारा दस हजार रुपयों की सहायता की गई। ज्ञातव्य है कि ,ओमेश्वरी स्वयं हृदय के गंभीर रोग से पीड़ित है एवं उसका मंथली चेकअप सार्थक के संरक्षक डॉ. अनिल कुमार रावत के द्वारा निशुल्क किया जाता है।उसे जरूरी दवाइयों की आवश्यकता होती है|

जिन्हे वह दूसरों से मदद लेकर ले पाती है।वत्सला के एक कान के पर्दे की सर्जरी माह सितंबर में रायपुर के एम्स अस्पताल में होनी है। इन स्थितियों में धमतरी के श्रीमती सुमन राजेश शर्मा, श्रीमती अनु नंदा, श्रीमती रंजना ठाकुर,आकाश कटारिया, श्रीमती ममता गोयल, श्रीमती नेहा गोयल ,एवं सुभाष मलिक ने मां और बेटी के रायपुर आवागमन, विभिन्न प्रकार के टेस्ट और दवाइयों के लिए सहयोग राशि तथा रायपुर से श्रीमती सोनिया अमिताभ दत्ता ने राशन सामग्री भिजवाई है। सार्थक स्कूल में एक संक्षित आयोजन में ओमेश्वरी को उपरोक्त सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने जिला प्रशासन धमतरी एवं अन्य मददगारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, मुसीबत के समय सहयोगी बनकर आगे आने वाले मानवीयता के अनुकरणीय मिसाल होते हैं। इस अवसर पर सार्थक की सचिव स्नेहा राठौड़, उत्तम साहू, मैथिली गोड़े, देविका दीवान, स्वीटी सोनी, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।