
धमतरी | नगर निगम के अंतर्गत विवेकानंद वार्ड महालक्ष्मी फेस 2 के पास गली नं.3 मे रोड क्षतिग्रस्त उबड़ खाबड़ होकर दयनीय स्थिति में थी जिसके मरम्मत कार्य के लिए वार्ड पार्षद सुशीला तिवारी एवं वार्ड वासियों के द्वारा वर्षों से लगातार मांग की जा रही थी। जिसे महापौर विजय देवांगन ने इन कार्यों की स्वीकृति प्रदान किये जिस पर सीसी रोड (लागत राशि-.6.92 लाख) का शिलान्यास महापौर विजय देवांगन,लोकनिर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,नेताप्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,वार्ड पार्षद सुशीला तिवारी एवं वार्ड के वरिष्ठ रोहिताश मिश्रा के हाथो किया गया।

शहर के चौमुखी विकास के साथ साथ शहर में वर्षों से चली आ रही ड्रेनेज सिस्टम की समस्या को भी लगातार सुधारने का प्रयास किया जा रहा है विवेकानंद वार्ड में महापौर विजय देवांगन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं बरसों से रही समस्या का समाधान करवाने के लिए वार्डवासीयों ने नगर निगम के महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार पोयाम,लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर वार्ड पार्षद सुशीला तिवारी एवं नगर पालिक निगम धमतरी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये।
इस दौरान डुगर सिंह धामा,संजय देवांगन,देवेश अग्रवाल,उपअभियंता नमिता नागवंशी,वेदप्रकाश साहू,टिकेश्वर साहू,एवं वार्डवासी उपस्थित थे।





