एक धागे से बंधा भाई बहन का अटूट प्यार का सूत्र है रक्षाबंधन पर्व
धमतरी | रक्षाबंधन त्यौहार पर बहनों भाइयों की राखी बांधती है, रिश्तो को मजबूत डोर से बांधने वाले यह पर्व है। बहन का प्यार किसी भी भाई के लिए दुआ से कम नहीं होता है, चाहे वह कितनी भी दूर क्यों ना हो, अक्सर देखा जाता है कि रिश्ते में दूरियों से रिश्ता फीका पड़ जाता है, परंतु भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता। यह पर्व श्री कृष्ण भगवान को सुभद्रा के द्वारा रक्षा सूत्र पवित्र धागा बांधने के उपरांत प्रारंभ हुआ था। राखी का त्यौहार सभी तरफ खुशियों का बौछार का पर्व है, इसमें एक धागे से बंधा भाई बहन का अटूट प्यार का सूत्र है रक्षाबंधन पर्व। इस वर्ष श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर यह त्यौहार मनाया जाएगा। इसलिए रक्षाबंधन पर्व कि आप सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।