
द केरला स्टोरी सिर्फ एक फ़िल्म नहीं अपितु धर्मांतरण के खिलाफ जनजागृति की मुहिम है – रंजना साहू
बहन बेटियों को जागृत करने सत्य घटना पर आधारित ऐसी फिल्मों का चित्रण बेहद आवश्यक – बीथिका बिस्वास
धमतरी | फ़िल्म द केरला स्टोरी इस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में है,वहीं विभिन्न संस्थाओं संगठनों और समाजजनों द्वारा इसे जनजागृति के रूप में निशुल्क दिखाया जा रहा है इसी कड़ी में धमतरी में भी विधायक रंजना साहू द्वारा लगभग 150 महिलाओं को यह फ़िल्म निःशुल्क दिखाई गई,स्थानीय प्रशांत सिनेमाघर में गुरुवार को नगर की 150 से अधिक महिलाओं के साथ विधायक रंजना साहू फ़िल्म द केरला स्टोरी देखने पहुंची, जिसकी पूरे नगर में खुब सराहना हुई, विधायक रंजना साहू ने फिल्म देखने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के जरिए एक चौंकाने वाला सच लोगों के सामने आया है। दरअसल, ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करने का एक माध्यम है| श्रीमती साहू ने आगे कहा कि इस फिल्म के जरिए एक चौंकाने वाला सच पेश किया गया है |
इसे मजबूती से सामने आना चाहिए, द केरला स्टोरी धर्मांतरण के भयावह नेक्सस का पर्दाफाश करती है, वहीं भारत के विरुद्ध वैश्विक आतंकी संगठन ISIS जैसे संगठनों की नापाक साज़िशों का भी पर्दाफाश करती है,यह फ़िल्म सभी को आगाह करती है कि कैसे हम अपने बहन बेटियों बच्चों को आतंकवाद व धर्मांतरण के राक्षस से बचाएं, इस फ़िल्म को देखने के पश्चात हम यही कहेंगे कि द केरला स्टोरी सिर्फ एक फ़िल्म नहीं अपितु धर्मांतरण के खिलाफ जनजागृति की एक बड़ी मुहिम है जिसे जनता तक पहुंचाने सभी जिम्मेदारी से आगे आएं और एक नारी होने के नाते प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन करते हैं कि समाज को जागृत करने वाली इस फ़िल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करें।
वहीं भाजपा जिला मंत्री डॉ बीथिका बिश्वास ने कहा हमारी बहनों के साथ कैसा षड्यंत्र हो रहा है, यह सबके सामने आना चाहिए. इस फिल्म को देखने के बाद कई लोगों की आंखें खुल जाएंगी,हमारी मासूम बहन और बेटियाँ लगातार ऐसी घटनाओं की शिकार हो रही हैं जिससे बचने और जनजागृति के लिए विधायक जी द्वारा इस फ़िल्म में महिलाओं को ले जाने के ऐसे प्रयास को नमन है।
उक्त अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, पूर्णिमा बनपेला, रितिका यादव, लीना साहू, लता अवनेंद्र साहू, धनेश्वरी साहू, अनीता अग्रवाल, रुपाली धुव, नम्रता पवार, रीतू साहू, पुर्णिमा साहू, पवित्रा दीवान सहित बड़ी संख्या में युवतियां व महिलाएं उपस्थित रहे।