
सदन में धमतरी विधानसभा में 2022-23 में स्वीकृत 1130 आवास अभी तक है अप्रारंभ : रंजना साहू
गरीबों के आशियाने पर दुःख के काले बादल का साया घेरने वाली है राज्य सरकार : रंजना साहू
धमतरी | विधायक रंजना साहू ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र अंतर्गत नगरी प्रशासन विभाग में नगर पालिक निगम धमतरी एवं नगर पंचायत आमदी के प्रधानमंत्री आवास का मुद्दा उठाया, विधानसभा पटल पर आवास के संबंध में मुद्दा उठाते हुए विधायक ने प्रश्न पूछते हुए कहा कि नगर निगम धमतरी व नगर पंचायत आमदी के अंतर्गत 2019-20 2020-21 2021-22 2022- 23 तक प्रधानमंत्री आवास हेतु कितने आवासों का लक्ष्य मिला था? उक्त अवधि में कुल कितने प्रधानमंत्री आवास हेतु आवेदन प्राप्त हुए? उक्त आवेदन में कितने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया? वर्ष वार जानकारी मांगते हुए विधायक ने आगे पूछा कि ऐसे कितने पात्र हितग्राही हैं जिनकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है? प्रारंभ नहीं होने के कारण बतावे? जिस पर विभागीय मंत्री ने वर्ष वार जानकारी दी, जिसमें हजारों की संख्या में अब तक प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति उपरांत प्रारंभ ना हो पाना राज्य सरकार की विफलता को दर्शाता है, विधायक ने बताया कि 2021-22 में कार्य प्रारंभ है जो पुरा नही हुआ है और बहुत से आवास आप्रारंभ हैं, तो वही 2022-23 में स्वीकृत 1130 आवास का अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, जिसपर विधायक ने कहा कि हजारों गरीब परिवारों के सपनों को चकनाचूर राज्य सरकार ने किए हैं|
धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हजारों परिवार आवास का सपना संजोए हुए हैं किंतु राज्य सरकार की उदासीनता के कारण उनके सारे सपने चकनाचूर हो गए, इसी तरह विधायक ने नगर पालिक निगम धमतरी के अंतर्गत ए एच पी के तहत निर्माणाधीन बहुमंजिला प्रधानमंत्री आवास पर पुनः मुद्दा उठाते हुए विधानसभा में कहा कि धमतरी नगर पालिक निगम धमतरी के अंतर्गत ए एच पी के तहत किन-किन स्थानों में कितनी संख्या में बहुमंजिला प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन हैं? स्थल का नाम ? कार्य देश की तिथि ? निविदा राशि ? कार्य पूर्ण करने की अवधि सहित जानकारी मांगते हुए विधायक ने उक्त बहुमंजिला प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य वर्तमान में अपूर्ण है ? यदि हां तो कब तक पूर्ण किया जाएगा? उक्त बहुमंजिला प्रधानमंत्री आवास में किस प्रकार के परिवारों को आवास आवंटन में प्राथमिकता दीए जाने का सवाल किए। जिस पर विभागीय मंत्री की इस बहुप्रतीक्षित निर्माणाधीन बहुमंजिला प्रधानमंत्री आवास की अभी तक अपूर्ण की जानकारी दिए , कार्य निर्माणाधीन होना बताया है , जिसमें विधायक ने सदन में इस पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास विगत कुछ वर्ष पूर्व ही निर्मित होकर हितग्राहियों को आवंटित हो चुका होता किंतु सरकार की निष्क्रियता विभागीय उदासीनता से हितग्राही दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं, आवास की बाट जोह रहे हैं।