
धमतरी | विंध्यवासिनी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निगम की ओर से आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। नवरात्र पर्व को देखते हुए महापौर रामू रोहरा व आयुक्त प्रिया गोयल ने श्रद्धालुओं के लिए फ्री हेल्थ चेकअप के निर्देश दिए थे। जिसके तारतम्य में आज शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे कई लोगो ने लाभ लिया। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना (एम.एम.यू. बस) के तहत आज विंध्यवासिनी मंदिर के सामने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल एवं उपायुक्त पी.सी. सार्वा ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने शिविर में मौजूद डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से चल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली तथा लाभान्वित नागरिकों से संवाद कर उनके सुझाव भी सुने। शिविर में रक्तचाप, शुगर, बीएमआई, सामान्य स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न रोगों की प्रारंभिक जांच की गई। तत्पश्चात आयुक्त प्रिया गोयल ने स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराकर योजना की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य शहरी स्लम क्षेत्रों एवं जरूरतमंद नागरिकों को उनके घर-आंगन के नजदीक नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। उपायुक्त पी.सी. सार्वा ने बताया कि नियमित रूप से शहर के अलग-अलग वार्डों एवं बस्तियों में एम.एम.यू. बस द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं। इस अवसर पर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहे।