
धमतरी/नगरी | आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शासन के निर्देशानुसार “हर घर तिरंगा अभियान” अंतर्गत विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में विकासखंड नगरी के समस्त शासकीय-अशासकीय संस्थाओं में दिनांक 12 अगस्त से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत विभिन्न कार्यक्रम यथा – वृक्षारोपण,स्वच्छता अभियान रैली, प्रभात फेरी, चित्रकला प्रतियोगिता एवं क्वीज प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित की जा रही है |
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहें कार्यक्रम में सभी संस्थाओं में छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं, जनप्रतिनिधि,पालकगण, ग्रामवासी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हो रहे हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने वनांचल विकासखंड नगरी के समस्त शासकीय-अशासकीय शालाओं के प्राचार्य, प्रधान पाठकों, संकुल शैक्षिक समन्वयकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, जनप्रतिनिधियों,शाला विकास समिति, पालकगणों सहित छात्र-छात्राओं से आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत “हर घर तिरंगा फहराते हुए “हर घर तिरंगा अभियान” को सफल बनाने की अपील किये है |