वनांचल के ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित होगा सोरम का लमसेना बाबा मिनी स्टेडियम: आनंद पवार

137

धमतरी | ग्राम सोरम के लम्बसेना बाबा मिनी स्टेडियम में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 4 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन में युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी,जहाँ युवा नेता तोगु गुरूपंच, तुषार जैस,गुरु सूरज ,गुलशन,संस्कार,सूर्या,सुजल, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

युवा नेता आनंद पवार ने पिच के पास पूजा अर्चना की एवं रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,उसके बाद उन्होंने कुछ गेंदों का सामना भी किया,बाबरी और भटगांव के बीच शुरू होने वाले मैच को उन्होंने टॉस करवाकर प्रारंभ करवाया,उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिससे वनांचल में छुपी खिलाड़ी प्रतिभाओ को मंच मिल सके,किक्रेट जगत की बड़ी हस्तियों के उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वे सब खिलाडी भी इसी तरह के आयोजनों से ही सामने आए है,खेल हो या अन्य कोई क्षेत्र युवाओ को यदि सही दिशा मिल जाए तो उनकी ऊर्जा को सही काम में लाया जा सकता है।इस कार्यक्रम में संदीप सिन्हा,कमल नारायण साहू ,पवन यादव,ललीत यादव,मनीष ध्रुव,धर्मेन्द्र ध्रुव,नीरज कतलाम, रूपेश ध्रुव,राजु यादव,सुरज ध्रुव,घनश्याम सिन्हा,खिलावन यादव,संजय निषाद,हुमन यादव,जागेश्वर ध्रुव,जितेंद्र साहू एवं आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।