वंदेमातरम इंग्लिश मीडियम स्कूल,धमतरी के बच्चे मनाएंगे सावन महोत्सव

149

धमतरी | वंदेमातरम इंग्लिश मीडियम स्कूल,धमतरी के बच्चे मनाएंगे सावन महोत्सव | उक्त जानकारी देते हुए संस्था के संचालक सुबोध राठी ने बताया की सावन माह के महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष सावन के महीने में विद्यालय के बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण, जलाभिषेक सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी तारतम्य में इस वर्ष 9 अगस्त मंगलवार को विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने,एवं वृक्षारोपण अभियान हेतु जनजागरण को लेकर सुबह 9:00 बजे स्कूल से एक साईकिल यात्रा निकाली जाएगी जो रुद्री स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण तक जाएगी।

उसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा।दोपहर 12 बजे से मंदिर प्रांगण के बाहर महानदी मैय्या के किनारे स्कूल के बच्चे एवम शिक्षक मिलकर 31,000 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करेंगे।पश्चात दोपहर 3 बजे से पार्थिव शिवलिंग का सहस्त्रधारा जलाभिषेक पूरे मंत्रोचार के साथ किया जाएगा।अभिषेक के बाद सामूहिक महाआरती एवम दीप दान कार्यक्रम किया जाएगा।अंत मे खिचड़ी प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।वन्देमातरम विद्यालय परिवार समस्त शिव भक्तों से अनुरोध करता है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में सहभागी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करे।