
10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है और अब एक नया फ्रॉड सामने आ रहा है जिसमें स्कैमर पलकों को फोन करके यह बोल रहे हैं की आपका बेटा या बेटी एक या दो विषय में फेल हो गए हैं फ्रॉड करने वाले बच्चों के रोल नंबर सहित सारी डिटेल आपको शेयर करते हैं फिर आपसे व्हाट्सएप नंबर लेकर एक क्यूआर कोड भेज कर पास करने के लिए पैसे की मांग करते हैं ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए धमतरी पुलिस ने अपील की हैं कि ऐसे झांसे में ना आए और इसकी शिकायत तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराये
धमतरी पुलिस ने कहा हैं दसवी-बारहवीं बोर्ड के छात्र- छात्राओं के पालकों को फर्जी कॉल आ रहे हैं की तुम्हारा बेटा/बेटी 02 विषय में फैल है,तुम 5000/-या 10000/- रूपये दो नही तो आपका बच्चा फैल हो जायेगा,ऐसे फर्जी फोन कॉल्स को इग्नोर करें। धमतरी पुलिस सभी पालकों से अपील करती है की ,वे ऐसे कॉल्स के झांसे में न आयें विश्वास न करें,ऐसे नंबर पर तुरंत 1930 सायबर हेल्पलाइन नंबर में कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।