लाविलीहुड महाविद्यालय के पास अवैध प्लाटिंग पर निगम की कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया सड़क, मुरूम भी जब्त

11

धमतरी | लाविलीहुड महाविद्यालय एसपी कार्यालय के पास अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को बुलडोजर चलाया। यह प्लाटिंग बिना अनुमति के की जा रही थी, जिसके चलते नियमों का उल्लंघन हो रहा था। निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से जमा मुरूम को जब्त किया। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से बिना किसी वैध स्वीकृति के प्लाटिंग का काम चल रहा था। निगम को इसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि प्लाटिंग का कार्य बिना भू-स्वीकृति और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के किया जा रहा था।

कार्रवाई के दौरान मौके पर निगम उपायुक्त पीसी सार्वा उपस्थित थे, ताकि किसी प्रकार का व्यवधान न हो। निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी अवैध गतिविधियों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी निर्माण कार्य से पहले आवश्यक अनुमति अवश्य प्राप्त करें। इस दौरान कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत, उप अभियंता लोमस देवांगन,नमिता नागवंशी, सुनील सोलंकी, श्यामू सोना व निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।