राजेश रायचुरा
रोटरी क्लब के अध्यक्ष सी.ए.सुरेश गोयल ने बताया प्रतिवर्ष स्थापना दिवस की खुशनुमा बेला को हम सभी रोट्रेरियन साथी मिलजूल कर बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं, पर आज मुझे बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारा देश एक भीषण महामारी करोना वायरस से ग्रसित है , तो हमने यह निर्णय लिया कि देश की इस संकट की स्थिति में हमें अपने स्थापना दिवस को प्रशासन की मदद करके सेलिब्रेट कर स्थापना दिवस को यादगार बनाना चाहिए |
धमतरी | रोटरी क्लब आॅफ धमतरी एक सेवाभावी संस्था है जो सदा ही धमतरी शहर में सेवा के कार्य पर अग्रणी रहती है, आज जब पूरा देश करोना वायरस जैसे भीषण समस्या से जूझ रहा है ,ऐसे समय पर रोटरी क्लब समय-समय पर धमतरी शहर में प्रशासन से मिलकर लगातार सहयोग किए जा रहा है और इसी सहयोग की श्रंखला में आज रोटरी क्लब के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रशासन को 5000 नग मास्क व 100 सैनिटाइजर प्रदान किया गया है,रोटरी क्लब के अध्यक्ष सी.ए.सुरेश गोयल ने बताया कि 23अप्रेल 1986 को सुयोग्य लोगों की टीम
बनाकर धमतरी शहर का चहुमुखी विकास के उद्देश्य रोटरी क्लब का स्थापना की गई और स्थापना से लेकर आज तक हमारे सभी वरिष्ठ सदस्य भूतपूर्व अध्यक्षों के विशेष नेतृत्व , सुझबुझ, सुनियोजित कार्यप्रणाली वह सभी रोट्रेरियन साथियों की कार्य क्षमता व सहयोग से रोटरी क्लब धमतरी शहर में निरंतर सभी दिशाओं में उपलब्धियों एवं ऊंचाइयों का यशोगान कर रहा है क्योंकि रोटरी क्लब का उद्देश्य है सेवा की राह में मशाल लेकर चलना ना हटना ना रुकना और कश्तियों को बदलना है, और उन्होंने यह भी बताया की प्रतिवर्ष स्थापना दिवस की खुशनुमा बेला को हम सभी रोट्रेरियन साथी मिलजूल कर बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं, पर आज मुझे बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारा देश एक भीषण महामारी करोना वायरस से ग्रसित है , तो हमने यह निर्णय लिया कि देश की इस संकट की स्थिति में हमें अपने स्थापना दिवस को प्रशासन की मदद करके सेलिब्रेट कर स्थापना दिवस को यादगार बनाना चाहिए, साथ ही अध्यक्ष सी.ए.सुरेश गोयल ने यह भी कहा कि आज हमारा रोटरी क्लब, जिन ऊंचाइयों में है इसका श्रेय हमारे वरिष्ठ सदस्यों ,पूर्व अध्यक्षों,व सभी रोट्रेरियन साथियों की कड़ी मेहनत, नि,:स्वार्थ सेवा भावना,व लगन है इसलिए मै सभी रोट्रेरियन साथियों का दिल से रूह तलक आभार व धन्यवाद प्रकट करता हूं , अतं मे गोयल जी ने कहा की मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जल्द से जल्द हमारे देश को इस करोना वायरस से मुक्त कर देश के विकास का मार्ग प्रशस्त करें,,,सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यह कार्य केवल अध्यक्ष सुरेश गोयल ,सचिव दीपक जैन ,सलज अग्रवाल, और अशरफ रोकड़िया द्वारा जिलाधीश श्री रजत बंसल, सी.ई. ओ. , सी. एम ओ., सी .एच.ई.ओ.की उपस्थिति में संपन्न हुआ।