रोजगार मेला का आयोजन 13 फरवरी को

111

धमतरी | कौशल विकास प्राधिकरण धमतरी के तत्वावधान में रोजगार मेले के आयोजन 13 फरवरी को किया जाएगा। सहायक संचालक कौशल विकास ने बताया कि एक निजी कंपनी द्वारा रिलेशशिप ऑफिसर के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए जिले के स्नातक एवं गैर स्नातक बेरोजगार युवक-युवतियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि नगरी में 4, देवभोग में 5, गरियाबंद में 2, डोंगरगांव में 2, मोहला में 2, भानुप्रतापपुर में 2, नयापारा राजिम में 2, जगदलपुर में 3, खैरागढ़ में 2, रायपुर में 2 एवं धमधा में 01, इस तरह कुल 26 रिक्त पदों पर रिलेशनशिप ऑफिसर्स की भर्ती की जानी है। चयनित युवाओं को वेतन के साथ-साथ पी.एफ., ईएसआईसी, पेट्रोलिंग, इनसेंटिव, मेडिकल एवं अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी को आगामी 13 फरवरी को सुबह 11.00 बजे जिला कौशल विकास प्राधिकरण, प्रथम तल कक्ष क्रमांक 10 जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय (लाइवलीहुड कॉलेज) में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेला में हिस्सा ले सकते हैं। वांछित योग्यताधारी युवा अपने साथ दो पासपोर्ट फोटो, कक्षा 12वीं/स्नातक की अंकसूची, पैन कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ काउंसलिंग के लिए उपस्थित हो सकते हैं।