रेलवे यार्ड रैक पाॅइंट के लिए राइस मिल एसोसिएशन ने प्रीतेश गांधी का किया सम्मान

638

शहर की व्यापारिक गतिविधियों तथा अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा रहेंगे प्रतिबद्ध-: प्रीतेश गांधी

धमतरीl रायपुर से केंद्रीय होते हुए धमतरी तक निर्माण होने वाली ब्रॉड गेज रेलवे लाइन में शहर में रेलवे यार्ड एवं रैक प्यांट निर्माण को लेकर संशय की स्थिति निर्मित हो गई थी. इस विषय पर शहर के प्रबुद्ध जनों जनप्रतिनिधियों तथा व्यापारियों के अवगत कराए जाने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी ने भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय में पहुंचकर विभागीय केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश एवं राव साहेब पाटिल दानवे से

 

मिलते हुए जन भावनाओं से अवगत कराया तथा उक्त दोनों ही आवश्यकताओं को प्रमाणिकता के साथ रखते हुए शहर में निर्माण किए जाने का रास्ता साफ करते हुए जनमानस के समक्ष असमंजस व दुविधा की स्थिति को दूर किया. राइस मिल एसोसिएशन एवं राइस मिल का व्यवसाय करने वाले अनेक व्यवसायियों ने प्रीतेश गांधी का सम्मान किया एवं उनका आभार मानते हुए कहा कि बस्तर का प्रवेश द्वार अब धमतरी व्यापारी हब बन जाएगा

. इन सुविधाओं के कारण अब किसानों को खाद भी सुगमता से उपलब्ध हो जाएगी तथा ऊंचे दाम के कारण आर्थिक क्षति का सामना उन्हें नहीं करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने श्री गांधी से अपेक्षा की कि भविष्य में भी यहां की जनहितकारी मांगो को केंद्रीय को राज्य स्तर पर उठाने के लिए एक सशक्त माध्यम बनेंगे वहीं सभी को विश्वास दिलाते हुए प्रीतेश गांधी ने भी कहा है कि धमतरी शहर का गौरव व पहचान यहां की व्यापारिक गतिविधियां हैं. इसे सुरक्षित रखते हुए संवर्धित कर आगे बढ़ाने के लिए वह हमेशा प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहेंगे. जो हमारे अर्थव्यवस्था को भी उन्नत व मजबूत बनाती है. इस अवसर पर राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव लोढा, राइस मिल एसोसिएशन के संरक्षक राजेन्द्र लूँकड , आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य कुलेश सोनी, प्रदीप गोलछा , महेश महावर , राजेन्द्र शर्मा पूर्व सभापति नगर निगम , हरेश दामा,नवीन शाखला , हितेश अग्रवाल , प्रकाश अग्रवाल, अज्जू लोढा, अमित लोढ़ा भी उपस्थित थे.