रेडक्राॅस टीम ने मनरेगा कार्यस्थल में चलाया जागरूकता अभियान

465
परसतराई,पोटियाडीह मनरेगा कार्यस्थल में चलाया जागरूकता अभियान
धमतरी–  इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी राज्य शाखा रायपुर एवं कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्राॅस सोसायटी रजत बंसल एवं सीईओ जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता गाॅंधी व सीएमएचओ एवं सचिव डाॅ.डी.के. तुर्रे के दिशा-निर्देश, मार्गदर्शन तथा रेडक्राॅस जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में मनरेगा रोजगार गांरटी कार्य स्थल पोटियाडीह,परसतराई,खुरतुली में विश्व रेडक्रास दिवस को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया गया है। इंडियन रेडक्रास सोसायटी का भारत में उदय वर्ष 1918 से 1920 महामारी की अवधि में हुआ तथा संवैधानिक मान्यता 1920 में प्राप्त हुई। तथा इंडियन रेडक्रास सोसायटी के 100 वर्षो की यात्रा के दौरान विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर रेडक्रास के जनक सर जीन हेनरी डयूना को
याद किया जाता रहा है। किन्तु इस वर्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से कोरोना महामारी कोविड-19 के रोकथाम में सेवारत अग्रिम पंक्ति के स्वयं सेवको को धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु क्लैपिंग फाॅर वालेटियर्स का थीम नई दिल्ली से प्राप्त हुआ था जिसके परिपालन में रेडक्रास शाखा धमतरी द्वारा कोरोना कोविड-19 महामारी के रोकथाम में सेवारत स्वयं सेवको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा से जुडे कर्मचारीगण,पुलिस प्रशासन,सफाई कर्मचारी,एवं अन्य जमीनी स्तर पर सेवा कार्य कर रहे लोगो का विशेष रूप से ताली बजाकर रेडक्रास काउंसलर एवं वालेटियर्स ने मजदूरों के बीच पहुंचकर अग्रिम पंक्ति में सेवा दे रहे सेवको को धन्यवाद ज्ञापित किया। रेडक्रास के जन्मदाता सर हेनरी ड्यूना जी के छायाचित्र में पुष्प अर्पण किया और सभी वालेटियर्स को इंडियन रेडक्रास सोसायटी के 100 वर्ष पूर्ण होने की बधाई दी तथा वालेटियर्स के प्रति धन्यवाद ज्ञापित भी किया। इसके अलावा रेडक्रास के काउंसलर एवं वालेटियर्स विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर रेडक्रास शताब्दी वर्ष एवं स्वयं सेवकों के धन्यवाद के संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। हायर सेकेण्डरी स्कूल खरतुली के वालेटियर्स बिस्मती, जया, रूकमणी डमेश सिन्हा, त्रिभुवन, सोमन, रामधनी, रवि, हाईस्कूल पोटियाडीह के वालेटियर्स डिम्पल, यामिनी, मोनिका,योगिता, खोमिन,नमन,आलोक तथा काउंसलर खोमन साहू,प्रेमलाल सोनवानी सहित अन्य ने पहुंचकर कोरोना से बचाव व सुरक्षा मास्क लगाना,साबुन से बार-बार हाथ धोने के तरीके,घरों में शारिरीक दूरी बनाये रखने,कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेन्स का पालन करना जैसे बातोें बताकर जागरूक किया एवं साथ ही साथ नुक्कड नाटक के माध्यम से कोरोना कैसे फैलती है का मंचन कर दिखाया गया।