रेडक्रास वॉलेंटियर्स ने कोरोना वेक्सीनेशन के लिए जागरूकता रैली निकाल कर दिए संदेश

270

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही | इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही कलेक्टर एवं अध्यक्ष सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशन पर रज्य सचिव छ.ग. रायपुर प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में परियोजना निदेशक श्री आर. के. खूटे, राज्यशाखा से सत्यभान तिवारी, प्रभात महानद, संजय साहू, उदय राम की उपस्थिति में शासकीय हाई स्कूल खोडरी के रेडक्रास वॉलेंटियर्स सुमन उषा पार्वती हेमकुवर वंदना दिलीप शिक्षक योगेश राजपूत ने गौरखेड़ा के ग्रामीणों को कोरोना का टीकाकरण शतप्रतिशत कराने के लिए अपील करते हुए लाउडस्पीकर रैली निकाल कर घर घर दस्तक देते हुए कोविड वेक्सीनेशन के लिए समझाईस देते हुए संदेश दिया गया की कोरोना से बचने का एक मात्र विकल्प है कोरोना का टीकाकरण कराया जाना है अपने व परिवार की सुरक्षा करने की बात कही गई।

लोगो को अफवाहों में न आने की बात कही गई किसी भ्रामक खबर फैलाने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा सकती है वॉलेंटियर्स द्वारा संदेश दिया गया । इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे ।