राहगीरों की प्यास बुझाने, आमापारा में खुला शीतल जल का प्याऊ

43

भूखे को भोजन प्यासे को पानी पिलाना ही है सबसे बड़ा धर्म -: बिसेसर पटेल

इंसानियत और मानवता ही सच्चे जनप्रतिनिधियों की है पहचान -: विजय मोटवानी

धमतरी | शहर में स्थल झांकी के लिए प्रसिद्ध बाल कला मंदिर द्वारा पिछले 52 वर्षों से आमापारा चौक में गणेश उत्सव का आयोजन करते हुए आ रही है इसके साथ ही अध्यक्ष बिसेसर पटेल प्रकाश शर्मा इस संस्था से जुड़े हुए लोगों के द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए विभिन्न गतिविधियों को समय-समय पर आगे बढ़ाते हैं जिसमें वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी पिकी पटेल का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होता है वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है जिसमें राहगीरों को पीने की पानी की समस्या ना हो तथा उन्हें शीतल जल मिल सके इसलिए पिछले अनेक वर्षों की तरह इस वर्ष भी आमापारा चौक पर ब्याऊ घर का उद्घाटन वरिष्ठ बिसेसर पटेल, प्रकाश शर्मा विजय मोटवानी,पिंकी पटेल विजय पटेल पूर्व पार्षद मीना बैंगा नाग, द्वारा किया गया इस अवसर पर बिसेसर पटेल ने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है इसके तहत भूखे को भोजन प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई धर्म नहीं है जो प्रत्येक व्यक्ति के संस्कार में समाहित होना चाहिए। वहीं पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि सच्चा जनप्रतिनिधि वही होता है जिसके अंदर इंसानियत और मानवता की भावना समाहित होकर व्यवहार में दृष्टिगोचर होता है और जनता भी उन्हें सर आंखों पर बिठाती है इस कार्य को अंजाम देने के लिए सेवा का धरातल सबसे महत्वपूर्ण और प्रमाणित है इसके लिए हम सभी को योगदान देकर आगे आना चाहिए।

उक्त अवसर पर बिसेसर पटेल प्रकाश शर्मा पार्षद विजय मोटवानी पिंकी यादव देवनारायण यादव विजय पटेल शरद पटेल विजय पटेल मीना नाग मंजू यादव शकुन यादव रामहीन यादव पूरन नाग अमर जसवानी मुक्कू अमित खटवानी सुंदर नाग ईश्वर उपस्थित थे।