धमतरी | पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने, आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच कर उन पर सतत निगाह रखने निर्देशित किया गया, जिसका बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है। तुलाराम निषाद पिता विदेशी निषाद साकिन ग्राम सोरम थाना रुद्री जिला धमतरी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23 नवम्बर की रात्रि वह अपने जीजा के घर अरकार से वापस अपने घर मोटरसाइकिल से सोरम जा रहा था|
रात्रि करीबन 10:15 बजे रत्नाबांधा कॉलेज रोड अटल चौक के पास पहुंचा था। तभी दो अज्ञात व्यक्ति ने उसका रास्ता रोककर मोटरसाइकिल की चाबी छीन लिए और पैसा मांगते हुए जेब टटोलने लगे। प्रार्थी द्वारा पैसा देने से मना करने पर उसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की तथा उसकी प्लैटिना काले रंग की प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 AD 6356 कीमत करीबन ₹25000 को लूटकर उसी मोटरसाइकिल से भाग गए। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया| थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल ने अपने स्टाफ के साथ तत्काल रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए दोनों अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विश्वसनीय मुखबिर लगाया | पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी सोनू उर्फ नोहर यादव एवं हुमन कुमार उर्फ राधे ध्रुव को घेराबंदी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई । पूछताछ में दोनों संदेही आरोपियों ने प्रार्थी को अकेला आते देखकर उसे डरा-धमकाकर मारपीट करना एवं उसके जिओ मोबाइल तथा प्लैटिना मोटरसाइकिल को लूटकर भाग जाना स्वीकार किए। दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल तथा मोबाइल बरामद किया गया है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपियों की विधिवत शिनाख्तगी कार्यवाही भी कराई गई। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई | इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक सी.एल. मटियारा, प्रधान आरक्षक शिवशंकर ठाकुर, आरक्षक सागर मिश्रा, अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी एवं खेमू हिरवानी का योगदान रहा|